जीआरपी ने एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर जहर खिलाने की तीन वारदातों का खुलासा किया है। उसने 5 दिन के भीतर भोपाल जोन में तीन वारदात को अंजाम दिया था। दोस्ती कर खाने-पीने के पदार्थ में नशीली गोली मिलाकर वह सहयात्रियों को दे देता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पत्नी की लगातार बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए उसने ये रास्ता चुना। कुछ रेल यात्रियों की मदद से वह ट्रेनों में बगैर टिकट सफर कर वारदातें करता था।
एएसपी रेल शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इंदरगढ़, दतिया निवासी 24 वर्षीय दिवस उर्फ आर गणेश गुप्ता है। महज दसवीं तक पढ़ा आरोपी कुछ समय पहले तक इंदरगढ़ में ढाबा संचालित करता था। उसके खिलाफ मप्र समेत अन्य प्रदेशों में भी केस दर्ज हैं। 16 फरवरी को एक और 21 फरवरी को दो वारदात हुईं तो भोपाल जीआरपी ने आरोपी की तलाश शुरू की। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसका हुलिया दिवस से मेल खा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो तीनों वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है।
तरीका...चाय-कॉफी में मिलाता था नशीली दवा
ट्रेनों में अक्सर दिवस बगैर टिकट सफर करता है। सहयात्री को मीठी-मीठी बातें कर भरोसे में ले लेता था। फिर खुद ही उन्हें चाय या कॉफी ऑफर करता था। भरोसे में आकर सहयात्री चाय-कॉफी जैसे ही पीता, बेहोश हो जाता था। इसके बाद वह उनका सामान लेकर चलती ट्रेन से उतर जाता था। नशे की दवा वह दतिया से ही खरीदकर लाता है।
जेल में सीखे वारदात के तरीके
एएसपी रेल ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले आरोपी ने भागकर लव मैरिज की थी। कुछ पारिवारिक विवाद के कारण उसे जेल भेज दिया गया। जेल में उसने जहरखुरानी के तरीके सीख लिए। जेल से बाहर आया तो पत्नी की डिमांड बढ़ने लगीं।
इन्हें दिया दोस्ती में दगा
16 फरवरी को समता एक्सप्रेस की एस-1 बोगी में उसने तित्लागढ़, ओडिशा निवासी विकास को चाय में नशे की गोली मिलाकर पिला दी और सामान चुरा लिया। 21 फरवरी को श्रीधाम एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों का मोबाइल, रुपए चुरा लिए।
क्या आपका पड़ोसी यात्री सो रहा है, यदि नहीं तो सावधान रहें
- आपका सहयात्री रात में नहीं सो रहा है तो सावधान रहें।
- सहयात्री नशे में है तो भी खतरा हो सकता है।
- सफर के दौरान कोई अनजान व्यक्ति खाना ऑफर करे तो उसे न खाएं।
- कोई बेवजह आपकी मदद को तैयार हो तो सावधानी जरूर बरतें।